> Sum Formula series in Excel एक्सेल में सम फॉर्मूला का प्रयोग करना सीखें|
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

Sum Formula series in Excel एक्सेल में सम फॉर्मूला का प्रयोग करना सीखें|


दोस्तों अब इस पोस्ट से हम एक्सेल फार्मूला की सीरीज को स्टार्ट कर रहे हैं इस पोस्ट में हम एक्सेल से जुड़े सारे फार्मूला को पढ़ेंगे और अभी हम एक्सेल की बेसिक फार्मूला सम के बारे में पढ़ेंगे |


जोड़ना या ऐड करने को हम sum कहते हैं जब हमें किसी दो सेल में दिए गए अंकों को जोड़ना होता है तो हम sum फार्मूले का प्रयोग करते हैं अगर हमें सcell के नंबर को जोड़ना होता है तो हम  जिस सेल में आंसर दिखाना होता है उसमें फार्मूला को टाइप करते हैं इसमें फर्स्ट सेल का मतलब वह सेल इसमें संख्या है और सेकंड सेल का मतलब जिसमें दूसरी संख्या है होता है|

उदाहरण के लिए A1 से d1 तक कोई नंबर दी गई है और आप इसका आंसर E1में दिखाना चाहते हैं तो आपको सम फार्मूले का प्रयोग E1 में करना होगा|

=sum(A1:D1)

आप ise शॉर्टकट की मदद से भी प्रयोग कर सकते हैं इसका शॉर्टकट "Alt + = " है|

अधिक जानकारी के लिए वीडियो को देखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ