Conditional Formatting with Data Bar
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम कंडीशनल फॉर्मेटिंग की मदद से डाटा बार के द्वारा डाटा को फॉर्मेट कैसे किया जाता है यह जानेंगे| जैसा कि दोस्तों आप सभी लोगों को पता है कि कंडीशनल फॉर्मेटिंग की मदद से हम डाटा को अलग-अलग तरीके से कंडीशन देकर के डाटा को फॉर्मेटिंग कर सकते हैं |आज की पोस्ट पर हम डाटा बार के द्वारा डाटा को फॉर्मेटिंग करना सीखेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं |
डाटा बार द्वारा डाटा को फॉर्मेटिंग करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें |
1. सबसे पहले अपनी डाटा को तैयार कर ले | उदाहरण के लिए चित्र को देखें |
2. जहां से डाटा एंट्री करना चाहते हैं उस सेल को सेलेक्ट करें | उदाहरण के लिए मैंने जनवरी से नीचे वाले सेल को सिलेक्ट कर लिया है | सिलेक्टेड सेल में अपनी डाटा को एंटर करें |
3. इसके बाद होम टैब को क्लिक करें और कंडीशनल फॉर्मेटिंग ऑप्शंस को सिलेक्ट करें | सिलेक्ट करने के बाद डाटा बार ऑप्शन पर जा करके कोई भी डाटा बार को सेलेक्ट कर ले | उदाहरण के लिए चित्र को देखें |
4. इसके बाद डाटा को डिलीट करें और पूरी रेंज में अप्लाई करने के लिए drag and ड्रॉप ऑप्शन का यूज करें
6.इसके बाद टाइप और वैल्यू वाले बॉक्स में मैक्सिमम और मिनिमम लिखा हुआ है उसमें नंबर ऑप्शंस को सिलेक्ट करें और मिनिमम में जीरो और मैक्सिमम में हंड्रेड को टाइप करें | औरों ओके करें और फिर दोबारा से ओके करें |
7. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें |
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact