MS Excel Ki Jankari Hindi Me !
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम एमएस एक्सेल ( MS Excel Ki Jankari Hindi Me ) के बारे में जानेंगे | एम एस एक्सेल क्या होता है | आज की इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे | क्या आपको पता है कि एम एस एक्सेल को ही माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल कहते हैं |उम्मीद करता हूं कि ऐसे बहुत सारे लोगों को जरूर पता होगा | और इसे एक्सेल के नाम से भी जाना जाता है | दोस्तों ms-excel एक स्प्रेडशीट का प्रोग्राम है| जिसमें आप टेबल बना सकते हैं, उसकी फॉर्मेटिंग कर सकते हैं ,उसमें एडिटिंग कर सकते हैं ,साथ ही साथ प्रिंट कैलकुलेशन आदि कई सारे कार्य बड़े ही आसानी से कर सकते हैं | दोस्तों आपको इस बात की भी जानकारी इस पोस्ट में हम दे दे रहे हैं कि एम एस एक्सेल को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ही बनाया गया है |
इसमें 1048576 नंबर रो होते हैं और 16384 नंबर कॉलम होते हैं अगर हम इसे अल्फाबेटिकल देखें तो इसमें एक्स एचडी नंबर तक कॉलम होते हैं Aur अगर हम last row ko फाइंड करना चाहें तो एक्सेल में शॉर्टकट की है Ctrl + Down Arrow और अगर हम last column को फाइंड करना चाहे तो ctrl + Right Arrow को प्रेस करके प्राप्त कर सकते हैं !
MS Excel 2016 Element
Title Bar
यह एक्सल विंडो के सबसे ऊपर स्थित होता है आप जिस वर्कबुक में काम करते हैं उसका नाम वहां पर डिस्प्ले होता है टाइटल बार के दाएं और मिनिमाइज मैक्सिमाइज रीस्टोर और क्लोज के बटन होते हैं |
Ribbon
मीनू बार के नीचे रिबन होता है मीनू बार के हर एक टैब के लिए अलग-अलग रिबन होता है| हर रिबन के अंदर ढेर सारी ऑप्शंस मौजूद होते हैं जिनमें सबका अलग-अलग काम होता है |
Name Box
रिबन के नीचे बाई तरफ आपको जो एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देता है उसका नाम नेम बॉक्स होता है इस बॉक्स में हर cell का नाम दिखाई देता है |
Formula Bar
Name बॉक्स की दाईं तरफ का बॉक्स जो होता है उसे हम फार्मूला बार कहते हैं इसमें हम फार्मूला लिखकर अपना काम कर सकते हैं इसके अलावा हम जिस cell में काम करते हैं या कुछ write करते हैं वह फार्मूला बार में हमें दिखाई पड़ता है |
Text Area
इसे हम वर्किंग एरिया भी कहते हैं यहां पर सेल्स होते हैं जो रो और कॉलम में डिवाइड होते हैं हम अपना सारा काम इसी पर करते हैं इसी पर हम टेबल बनाते हैं कैलकुलेशन इत्यादि कारी करते हैं और इसे हम सीट्स भी कहते हैं|
File Button
यह एक्सल विंडो के ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में होता है इस बटन में न्यू, ओपन,save, पेज setup,प्रिंट एंड क्लोज जैसे कमांड के बटन होते हैं|
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact