How To Use V-Lookup Function?
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम V-Lookup फंक्शन के बारे में जानेंगे वैसे V-Lookup माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बहुत उपयोगी फंक्शन है और इसका बहुत ज्यादा यूज होता है |
दोस्तों v-lookup का प्रयोग हम बहुत बड़ी डेटाबेस में किसी भी डाटा को चेक करने के लिए उपयोग करते हैं वैसे भी लोगों का प्रयोग हम जल्दी डाटा को वर्टिकली चेक करने के लिए करते हैं |
V-lookup फंक्शन क्या है ?
दोस्तों V-Lookup का प्रयोग हम किसी बड़े डेटाबेस में डाटा को वर्टिकली सर्च करने के लिए प्रयोग करते हैं | V-Lookup Function एप्रोक्सीमेट और एग्जैक्ट मैच और वाइल्ड(*) कार्ड को सपोर्ट करता है |
जिसमें V का मतलब वर्टिकल और Lookup का मतलब सर्च करना होता है|
Syntax Of V-lookup
V-Lookup में 4 तरह के syntex होते हैं
Lookup_value :-
जिसके आधार पर मुझे डाटा को सर्च करना होता है वह मेरा Lookup Value कहलाता है |
Table_Array:-
जहां से आपको डाटा को सर्च करना होता है वह आपका टेबल अरे कहलाता है इसका मतलब यह आपका मेन डाटा होता है |
Column_Index:-
जिस कॉलम se आपको अपना रिजल्ट देखना है उस कॉलम का इंडेक्स नंबर वहां पर देना होता है उदाहरण के लिए यदि आप का रिजल्ट चौथे नंबर कॉलम में है तो आपको कॉलम इंडेक्स नंबर 4 लिखना होगा |
Note: इसमें ध्यान देने वाली एक बात यह है जो भी आपका लुकुपवैल्यू है आपकी मेन डाटा me वो पहले कॉलम में होनी चाहिए|
इसके बाद आपको दो वैकल्पिक ऑप्शन होते हैं |
True And False
इसमें True का मतलब एप्रोक्सीमेट मैच और False का मतलब एग्जैक्ट मैच होता है |
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें |
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact