> How To Use Average Function In Excel In Hindi
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

How To Use Average Function In Excel In Hindi


Average Formula In Excel In Hindi : (एवरेज फार्मूला की सभी सीरीज को हिंदी में पढ़ें)




दोस्तों एक्सेल की इस हिंदी सीरीज में आज की इस पोस्ट में हम एक्सेल में Average फंक्शन का प्रयोग कैसे किया जाता है जानेंगे वैसे एक्सेल में Average के 3 फार्मूले होते हैं जो कि Average, Average और Average ifs हैं तो हम एवरेज के साथ इन  2 formula के बारे में भी हम जानेंगे| वैसे आप सभी लोगों ने Average का प्रयोग अपने गणित में किया ही होगा लेकिन यहां पर Average का प्रयोग थोड़ा अलग होता है लेकिन Average का मतलब बिल्कुल एक ही होता है तो चलिए हम इसे जान लेते हैं |




Average function in excel in hindi
Average function




               इसे भी पढ़ें - Excel Shortcut Key 2016

Average Formula In Excel:

दोस्तों अगर हम गणित में एवरेज कैसे निकाला जाता है इसके बारे में बात करें तो होगा जो भी संख्या दी हुई होती है उस संख्या को जोड़ करके हम दिए गए संख्या से भाग देकर के Average निकाल लेते हैं  इसे हम एक उदाहरण के साथ समझते हैं  |

उदाहरण के लिए चार संख्या दी गई हैं 45,56,75,61 अब हमें इसका औसत निकालना है | तो सबसे पहले इन संख्या को हम जोड़ेंगे |

45+56+75+61 = 237

अब जो भी योगफल आता है उसमें दिए गए कुल संख्या से हम भाग दे देंगे और जो भी उत्तर आएगा वही हमारा औसत होगा|
अभी हमारा योगफल 237 है | और इसमें हम कुल संख्या जो कि 4 है से भाग दे देंगे |
237/4 = 59.2  यही हमारा औसत होगा |

अब इसी फार्मूले को हम एक्सेल में कैसे यूज करेंगे इसे भी देख लेते हैं |

अब एक्सेल में इसी फार्मूले को लगाने के लिए नीचे दिए गए चित्र को देखकर के सीखें|




इसमें सबसे पहले जिस सेल में आप एवरेज निकालना चाहते हैं उस सेल को सेलेक्ट करें और वहां पर ''=" का साइन प्रेस करें उसके बाद Average टाइप करके ब्रैकेट को ओपन करें करने के बाद आपको रेंज सेलेक्ट करनी होगी यहां पर मैंने रेंज I5 से L5 तक सिलेक्ट किया हुआ है I5 का मतलब होता है कॉलम नंबर 5 रो नंबर 5 और उसके बाद आपको Bracket  को क्लोज कर देनी है क्लोज करने के बाद आपको इंटर प्रेस करना है तो आप का एवरेज निकल आएगा चित्र के अनुसार इसका जो एवरेज स्पीड 67.5 दिया हुआ है वही आपका एवरेज है |






Excel Average If Formula (एक्सेल मैं Average If फार्मूले का प्रयोग):-

एवरेज IF फार्मूला एक्सेल में एवरेज फार्मूला की तरह ही कार्य करता है लेकिन अंतर केवल इतना होता है कि यह कंडीशन के अनुसार ही औसत का कैलकुलेशन करता है| इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं |


चित्र के अनुसार यहां पर दो व्यक्तियों का टारगेट और  टारगेट ke anusar क्या अचीवमेंट किया है उसका रिकॉर्ड दिया गया है अब हमें इनमें से एक व्यक्ति जिसका विवेक कुमार नाम है उसका हमें एवरेज अचीवमेंट कितना रहा है इसे जानने के लिए हम यहां पर Average if फार्मूले का प्रयोग करेंगे तो एवरेज  if फार्मूले का प्रयोग करने के लिए आपको जिस सेल में इसका उत्तर चाहिए वहां पर"=" प्रेस करना है और एवरेज if टाइप करके ब्रैकेट को ओपन कर लेना है ब्रैकेट को jab aap ओपन करेंगे तो एवरेज का  syntex  शो करेगा जिसमें सबसे पहला सिंटेक्स है रेंज इसमें आपको वो रेंज देनी है जहां से आप अपने क्राइटेरिया को देख पाए तो हमें NAme वाला पूरा कॉलम को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद हमें Comma लगाना है और अब दूसरा जो ऑप्शन है क्राइटेरिया का वह हाईलाइट हो जाएगा इस क्राइटेरिया में हमें वह Cell देनी होगी जहां से हमें मतलब जिसका हमें डाटा चेक करना है तो हमें विवेक Kumar का Data  चेक करना है तो हम विवेक जहां लिखा हुआ है उस सेल को सिलेक्ट कर लेंगे उसके बाद हम Comma लगाएंगे कामा लगाने के बाद अगला सिंटेक्स एवरेज Range का है तो हमें जिस का औसत निकालना है उस वाले कॉलम (Achieve) की रेंज को सिलेक्ट कर लेनी है उसके बाद ब्रैकेट को क्लोज कर देना है और इंटर Press kar देनी है तो आपका उत्तर आ जाएगा |

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें |




Average Ifs Formula in Excel (एक्सेल में एवरेज  IF फार्मूले का प्रयोग)

एक्सेल में Average IFS फॉर्मूले का प्रयोग Averageif फार्मूला की तरह ही होता है अंतर केवल इसमें इतना ही होता है कि जब कंडीशन एक से अधिक होते हैं तब हम वहां पर Average ifs फार्मूले का प्रयोग करते हैं इसका सिंटेक्स भी बिल्कुल AverageIF की तरह ही होता है इसे आप नीचे दिए गए चित्र से देखकर की भी समझ सकते हैं |








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ