how to know registered Mobile number in aadhar card: aadhar card me mobile number kaise check kare
aadhar card |
दोस्तों जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा देशभर के सभी नागरिकों के लिए आज आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और इसके बिना आप कोई भी कार्य नहीं कर सकते | क्योंकि आधार कार्ड का उपयोग सरकारी कामों से लेकर के लगभग सभी छोटे-मोटे कामों के लिए किया जाता है | यह एक आईडी के रूप में कार्य करता है | पासपोर्ट बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस सभी जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती है | इसके लिए आप अपना आधार कार्ड में Mobile Number registered करवाते हैं | ताकि उससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी का अपडेट मिलता रहे ऐसे में अगर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भूल गए हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है | क्योंकि आप घर बैठे मिनट में इसका पता लगा सकते हैं | तो आइए जानते हैं इसके कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स |
UIDAI वेबसाइट का करें इस्तेमाल
1. दोस्तों अधिकांश तो हम लोग दो या दो से अधिक mobile number का प्रयोग करते हैं | आपके आधार कार्ड में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है | यह याद कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है | इसकी जानकारी के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाना होगा |
2. वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको वहां आधार कार्ड सर्विस जैसे कि वेरीफाई Email + Mobile Number वेरीफाई करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी उन्हें ध्यान से भरे |
3. इसके बाद जो नया विंडो ओपन होगा उसमें आपको मोबाइल नंबर डालना होगा | और साथ ही साथ सिक्योरिटी कोड भी डालनी होगी | जैसा कि आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी चाहिए | तो उसके लिए आपको वहां पर आधार नंबर भी डालना पड़ेगा |
4. आधार नंबर डालते ही आप मैनुअल नंबर इंटर करके क्रॉस चेक करना होगा | आपको ऐसे नंबर डालने होंगे जो कि आपको लगता है कि यह आधार कार्ड से लिंक हो सकते हैं |
5. क्रॉस चेक करने पर Email आईडी पर एक ओटीपी आएगा |इस ओटीपी पर इंटर करने के बाद आपको वेरीफाई करना होगा बस इन ट्रिक्स की मदद से आपको अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर पता चल सकता है |
Offline bhi Jankari Le sakte hai :
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जान की जानकारी लेने के लिए आप आधार केंद्र पर जाकर भी ले सकते हैं इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा UIDAI के वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाकर के आप वहां दिए गए माय आधार आइकन पर क्लिक करें इसके बाद वहां गेट आधार में बुक एन अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा फिर अपने हिसाब से डेट और टाइम का चयन करना होगा सिलेक्ट किए गए समय पर आधार केंद्र पर जाकर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को पता कर सकते हैं |
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact