Oppo Find X2, Oppo Find X2 Pro भारत में आज होंगे लांच |
दोस्तों Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro मार्च में इसी साल यूरोप में लांच हो चुका है |आज यह दोनों स्मार्टफोन भारत के बाजार में लांच होंगे |Oppo Find X2 की सीरीज में 120 अल्ट्राविजन डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन है वही यूजर्स इस सीरीज में कैमरा की विशेष सुविधा मिलेगी जो कि यूजर्स को फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को दोगुना करने में सक्षम होगा और इस सीरीज की फीचर्स के साथ भारती कीमत से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं |
Oppo Find X2 |
ओप्पो फाइंड X2 और ओप्पो फाइंड X2 प्रो की अनुमानित कीमत
दोस्तों Launch से पहले Oppo Find X2 ,Oppo Find X2 Pro की कीमत से जुड़ा खुलासा सामने आ चुका है जानकारों के मुताबिक Oppo Find X2 के 12gb प्लस 256gb स्टोरेज की कीमत ₹60000 से ₹65000 के बीच में होगी |जबकि यूरोप में Oppo Find X2 की शुरुआती कीमत EUR 999 यानी करीब ₹83400 और Oppo Find X2 Pro की बात करें तो इसकी कीमत EUR1199 जो कि ₹100100 है |
Specification Of Oppo Find X2
इसमें 6.7 इंच का अल्ट्राविजन डिस्प्ले दिया गया है | यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है |यह फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मौजूद है |जबकि इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 42 एमएच की बैटरी दी जाएगी जो कि 65w सुपर भी डबल ओ सी 2.0 फ्लैश 4 सपोर्ट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा |
Live Streaming Of oppo x2 Series
Specification Of Oppo Find X2 Pro
अगर इसकी डिस्प्ले ,प्रोसेसर की बात करें तो यह Oppo Find X2 कि जैसा ही है इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा है इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का टैली फोटो सेंसर मौजूद है वहीं अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है इसमें 65w सुपर भी डब्लू सी 2.0 प्लस 4 सपोर्ट के साथ 4260 एमएच की बैटरी दी हुई है |
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact