> About digilocker | how to use digilocker app | how to create digilocker account
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

About digilocker | how to use digilocker app | how to create digilocker account


About digilocker | how to use digilocker app | how to create digilocker account


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Digilocker के बारे में जानेंगे (About digilocker). Digi locker एक तरीके का रियल लॉकर होता है | जिसे जुलाई 2015 में लांच किया गया था | Digilocker में अपना खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है |

how to use digilocker app
Digilocker 

दोस्तों आजकल Digilocker App काफी चर्चा में हैं  | अभी सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट को एक एसएमएस के जरिए मार्कशीट के लिए Digilocker App डाउनलोड करने को कहा है | इसके जरिए आप डिजिटल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए स्टूडेंट को वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा हालांकि यह ऐप डाउनलोड करने के लिए जरूरी नहीं है | जो छात्र इसे डाउनलोड नहीं करना चाहते वह digilocker.gov.in पर लॉगिन करके अपने मार्कशीट को डाउनलोड कर पाएंगे |

यह भी पढ़ें - क्या आप इंस्टाग्राम की रिलीज़ फीचर्स के बारे में जानते हैं

how to create digilocker account

Digilocker पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाना होगा | वहां से आपको दाहिनी तरफ एक साइन अप का ऑप्शन मिलेगा | जिस पर आप को क्लिक करना है | इसके बाद आपको एक नया पेज खुल कर सामने आएगा | जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा | मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा | इस ओटीपी को आपको डीजी लॉकर के वेबसाइट पर दर्ज करना होगा | उसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना होगा | फिर आप डीजी लॉकर का अकाउंट यूज कर पाएंगे |

How to save document in digilocker

Digilocker में अपने डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए सबसे पहले आपको जो भी डॉक्यूमेंट को सेव करना है उसे स्कैन करना होगा |  या फिर आप उन डॉक्यूमेंट की फोटो भी क्लिक कर सकते हैं |और आप उन सभी डॉक्यूमेंट को डीजी लॉकर में सेव  कर सकते हैं | डॉक्यूमेंट के बारे में आप संक्षिप्त विवरण भी लिख सकते हैं |  जिससे आपको आगे चलकर फायदा भी होगा | जानकारी के लिए आपको बता देने की डीजी लॉकर में आप 10th , 12th  की मार्कशीट के अलावा  आधार कार्ड समेत कई इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं | इसमें यूजर्स को केवल 50MB कि डॉक्यूमेंट ही अपलोड कर सकते हैं | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ