> How to operate two whatsapp in one mobile | ek hi phone me 2 whatsapp kaise chalaye
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

How to operate two whatsapp in one mobile | ek hi phone me 2 whatsapp kaise chalaye


How to operate two whatsapp in one mobile | ek hi phone me 2 

whatsapp kaise chalaye



दोस्तों कभी-कभी हमें एक ऐसी जरूरत पड़ जाती है कि हम सोचने लगते हैं कि काश ऐसा हो सकता कि हम एक ही मोबाइल नंबर पर दो व्हाट्सएप चला सके पर आज की इस पोस्ट में मैं आपको ऐसा कुछ ट्रिक्स बताऊंगा जिसे की मदद से आप अपने एक ही फोन पर दो व्हाट्सएप को चला सकते हैं  ( How to operate two whatsapp in one mobile ) अगर मैं यह बात आप से कहता हूं तो शायद आप मुझे पागल ही कहेंगे |  क्योंकि आप यही सोच रहे होंगे कि मैं यह क्या बक रहा हूं भला ऐसा हो सकता है | पर यह बात सच है क्योंकि आजकल जो स्मार्टफोन आ रहे हैं उसमें एप क्लोनर के फीचर्स मौजूद हैं जिसकी यूज़ करके आप किसी भी ऐप का क्लोन बना सकते हैं और यूज कर सकते हैं | इस फीचर के जरिए आप भी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर के दो व्हाट्सएप अकाउंट आप एक ही फोन पर चला सकते हैं तो यह कैसे कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |


ek hi phone me 2 whatsapp kaise chalaye
How to operate two whatsapp in one mobile



A. दोस्तों अगर आप अपने फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा |

B. सेटिंग्स में जाने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करते हुए एप क्लोनर ऑप्शन तक जाना है फिर एप क्लोनर ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है |



C . जब आपका एप क्लोनर ओपन होगा तो आपके मोबाइल में उपस्थित सारे ऐप्स की सूची वहां पर दिखाई देगी वहां से आपको व्हाट्सएप को सिलेक्ट करना होगा |



D. जैसे ही आप व्हाट्सएप की आइकन पर क्लिक करेंगे आपको क्लोन एप का ऑप्शन दिखाई देगा यह शुरुआत में डिसएबल होगा इसे आपको इनेबल करना होगा जैसे ही आप इसे इनेबल करेंगे आपके व्हाट्सएप का क्लोन बनकर तैयार हो जाएगा और इसके जरिए आप अपने मोबाइल पर एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट को चला पाएंगे |



E. दोस्तों अगर आपके मोबाइल फोन पर एप क्लोनर का फीचर्स उपलब्ध नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां से पैरलल स्पेस लाइट एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है इसके जरिए आप अपने मोबाइल पर एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट को चला पाएंगे एक बात हम आपको बताना चाहेंगे कि यह एप मोबाइल ऐप क्लोनर फीचर की तरह ही कार्य करता है |






Dual व्हाट्सएप का सेटअप कैसे करें |



दोस्तों Dual व्हाट्सएप का सेटअप आप बिल्कुल वैसे ही कर सकते हैं जैसे आप अपना पहले वाला व्हाट्सएप का सेटअप करते हैं लेकिन अगर आपको सेटअप करने में कोई समस्या आती है तो उसका जवाब भी नीचे मिल जाएगा |

1. सबसे पहले आप अपने दूसरे व्हाट्सएप को चलाएं |

2.इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिस पर एग्री और कंटिन्यू के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है |

 3 क्लिक करने के बाद आप चाहे तो व्हाट्सएप के कांटेक्ट ऑफ फाइल्स को के एक्सेस कि आप मंजूरी दे सकते हैं और उसके बाद आप कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और यदि आप नहीं चाहते तो नॉट नाउ पर भी क्लिक कर सकते हैं |
4 आप आपको अपने नंबर को भी वेरीफाई करना होगा यह एक महत्वपूर्ण कार्य है सबसे पहले आपको वह नंबर देना होगा  जो दूसरे सिम कार्ड का है अगर आप पहला नंबर डालेंगे तो व्हाट्सएप का एक्सेस एक ऐप से दूसरे ऐप में ट्रांसफर हो जाएगा |

5 नंबर लिखने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए फिर नंबर की पुष्टि के लिए आपको Ok बटन पर क्लिक करना होगा |

6.अब व्हाट्सएप आपके नंबर की जांच करने के लिए एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा अगर आपने अपने परमिशन दिया होगा तो मैसेज अपने आप पढ़ लिया जाएगा अगर आपने वेरिफिकेशन परमिशन नहीं दिया होगा तो आपको वेरिफिकेशन कोड को टाइप करनी होगी पर यदि आपको एसएमएस नहीं मिला है तो आप स्क्रीन पर दिए गए कॉल बटन के ऑप्शन पर क्लिक करके कॉल के माध्यम से code को प्राप्त कर सकते हैं |

7 इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा आप दोनों नंबर से मैसेज को रिसीव और सेंड कर पाएंगे |

एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ

  1. In this blog I get a great post please also visit my blog I post a great content https://techkashif.com/mumbai-girls-whatsapp-group-links-3/

    जवाब देंहटाएं
  2. In this blog I get a great post please also visit my blog I post a great content https://lyricsmintss.com/peo-putt-amar-sehmbi/

    जवाब देंहटाएं
  3. Indonesia onlione batting golcash The Joker123 10 Thousand Deposit Game is a game that has a lot of fans in Indonesia, because to play the Joker123 10 Thousand Deposit game;Sbobet Trusted Online Gambling Site Joker123

    जवाब देंहटाएं

Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact