> How to remove password from pdf | remove password from pdf
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

How to remove password from pdf | remove password from pdf

 

How to remove password from pdf | remove password from pdf

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अगर आपके पास कोई पीडीएफ फाइल ऐसी हो जिसमें कि पासवर्ड लगा हुआ हो | या फिर पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित की गई हो तो आप उस पासवर्ड को कैसे ( How to remove password from pdfहटा सकते हैं दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि जब हमारे पास कोई पीडीएफ फाइल भेजता है | तो उसमें पासवर्ड लगे होते हैं ऐसे में जब कभी भी आपको उस फाइल को खोलना पड़ता है तो आपको बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत पड़ती है ऐसे जरूरी भी है क्योंकि हमारे कोई भी व्यक्तिगत डेटा को देख ना पाए इसलिए उसमे पासवर्ड डाल दिया जाता है | लेकिन अगर हमें यह लगता है कि यह  हमारे पास यह सुरक्षित है और हमें इस पासवर्ड को हटा देना चाहिए | तो ऐसे में  हमारे दिमाग में एक ही सवाल उठता है कि आखिर हम इस पीडीएफ के पासवर्ड को कैसे हटा सकते हैं | तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको पीडीएफ के पासवर्ड को हटाने के लिए दो तरीका बताऊंगा एक तो आप अपने कंप्यूटर से ही कर सकते हैं आपकी आपरटिंग सिस्टम में ऐसा मेथड होता है | जिसका यूज़ करके आप पीडीएफ फाइल का पासवर्ड (How to remove password from pdf को हटा सकते हैं | तथा दूसरा इसके लिआपको एडोब एक्रोबैट प्रो की जरूरत होगी तो इन दोनों तरीकों को जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं|

how to remove password from pdf
How to remove password from pdf

Step to remove password from pdf using laptop

दोस्तों अभी मैं जो तरीका बताने वाला हूं इसमें आपको बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से ही आप अपनी पीडीएफ के फाइल को अनप्रोटेक्ट कर सकते हैं या फिर उसके पासवर्ड को आप बड़े ही आसानी से हटा सकते हैं |

1. दोस्तों सबसे पहले आपको करना क्या है कि आपकी जो भी पीडीएफ फाइल जो कि पासवर्ड द्वारा सुरक्षित है उसे आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में ओपन कर लेना है | तो आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि भला हम किसी पीडीएफ फाइल को गूगल क्रोम में कैसे खोल सकते हैं | तो किसी भी पीडीएफ फाइल को गूगल क्रोम  खोलने की ट्रिक्स भी मैं आपको बता देता हूं |इसके लिए सबसे पहले आपको अपने सिस्टम की सेटिंग में जाना होगा | वहां पर आपको सिस्टम के आइकन पर क्लिक करना होगा | 


क्लिक करने के बाद आपको नीचे डिफॉल्ट एप्स का ऑप्शन दिखाई देगा | इस पर आपको क्लिक कर देना हैं |


 क्लिक करने के बाद आप को एकदम नीचे आते हुए "choose डिफाल्ट ऐप्स बाय फाइल टाइप "ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा |


 उसके बाद आपको वहां पर Name और डिफॉल्ट एप की लिस्ट मिलेगी | नेम से आपको pdf फाइल को सर्च कर लेना है उसके सामने डिफॉल्ट एप मैं आपको गूगल क्रोम ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना तू इस तरीके से आप अपने किसी भी पीडीएफ फाइल को गूगल क्रोम में ओपन कर सकते हैं |


2. इसके बाद आपने जो भी फाइल को गूगल क्रोम में ओपन किया है उसमें एक बार पासवर्ड डालकर ओपन कर ले और Ctrl+P द्वारा प्रिंट कमांड दे दे |

3.इसके बाद आपको बगल में प्रिंट प्रीव्यू  दिखाई देगा नीचे नेम टाइप में आपको फाइल का दूसरा नाम देकर के save as type में पीडीएफ फाइल को सेलेक्ट करके फाइल को किसी भी दूसरे लोकेशन में सेव कर लेना होगा इसके बाद जो डुप्लीकेट फाइल जनरेट होगी वह पासवर्ड प्रोटेक्टेड नहीं होगी तो इस तरीके से आप बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से अपनी पीडीएफ फाइल का पासवर्ड हटा सकते हैं |


Step to remove pdf password using adobe reader

दोस्तों अब बात करते हैं दूसरे तरीके की इस तरीके से में आप को ऐड एक्रोबैट प्रो सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से भी अपने पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल को अनप्रोटेक्ट कर सकते हैं |

1.इसके लिए सबसे पहले आपको एडोब एक्रोबैट प्रो सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा |

2.इसके बाद जो भी पीडीएफ फाइल आपकी पासवर्ड प्रोटेक्टेड है उसको एडोब एक्रोबैट प्रो में खोल लीजिए खोलने के लिए इसमें आपको एक बार पासवर्ड देना होगा |

3. इसके बाद आपको ऊपर  फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा | उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद नीचे प्रॉपर्टीज का ऑप्शन होगा उस पर आपको क्लिक कर देना है |

4. इसके बाद सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और नो सिक्योरिटी का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है |

5. इसके बाद सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा नीचे सिक्योरिटी मेथड ऑप्शन दिखाई देगा सामने आपको एक बॉक्स दिखाई देगा | उस पर आपको क्लिक करके No सिक्योरिटी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा |सिलेक्ट करने पर आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा | उस पासवर्ड को डालने के बाद आपसे पासवर्ड रिमूव करने के लिए बोलेगा आपको ओके कर देना है | और दोबारा से ओके कर देना होगा इसके बाद आपके पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हट जाएगी |

6.और अंत में इस फाइल को किसी दूसरे लोकेशन पर सेव कर लेना होगा |






एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact