How to use screen pinning | after unlock no one can use your phone
दोस्तों आप सभी लोगों का स्वागत है आपके अपने परिवार Tech Gyan Amit में दोस्तों जब कभी हम एंड्रॉयड फोन चलाते हैं तू ऐसे में जो भी हमारे पास आसपास होते हैं देखने लगते हैं कि आप क्या चला रहे हैं | इसका मतलब यह होता है कि जब हम अपना फोन चलाते हैं | तो बहुत सारे लोग या हमारे दोस्त या परिजन हमारे फोन में देखना शुरू कर देते हैं | या फिर यदि हमारा फोन अनलॉक होता है तो हमारे घर वाले , हमारे दोस्त , यार कोई भी फोन उठाकर के फोन को चेक करना शुरू कर देते हैं | अगर हम जान भी जाते हैं तो हम उन्हें रोक नहीं पाते हैं | और यह हम सोचते हैं कि कहीं अगर हम कुछ बोल देते हैं तो उनको बुरा लग सकता है | तो ऐसे में दोस्तों यदि आप अपने फोन को चाहते हैं कि अगर यदि आपका फोन अनलॉक हैं |और उसे कोई भी प्रयोग ना कर सके बिना आपकी मर्जी के तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आपके फोन में स्क्रीन पिनिंग (How to use screen pinning) का एक ऑप्शन होता है जिसका उपयोग करते हैं तो | तो आप की मर्जी के बिना कोई भी आपके फोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा | इसे जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें पूरा पढ़ें |
How to use screen pinning | after unlock no one can use your phone |
Andriod Availabilty and Feature
दोस्तों यह फीचर लगभग हर किसी की मोबाइल में उपलब्ध है इस फीचर का नाम Screen Pinnig है | तो तब बहुत सारे मोबाइल में इसका नाम Pin the screen भी होता है | इस फीचर को एक्टिवेट कर देने पर यदि आपका फोन अनलॉक है तू भी बिना आपकी मर्जी की कोई भी आपकी फोन को इस्तेमाल नहीं कर सकता है | एक खास बात ध्यान देने वाली यह है दोस्तों की यह फीचर आपके एंड्राइड वर्जन 5.0 और इससे ऊपर वाली वर्जन में ही मौजूद हैं |
Read Also- How to block someone on Gmail
Read also - how to choose best smartphone 2020
How to use screen Pinning feature
1. दोस्तों यदि आप स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन को यूज करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग ऑप्शन को ओपन कर ले |
2. सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करते हुए नीचे आना है और सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
3. सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दोबारा से स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना है |और वहां पर आपको स्क्रीन पिनिंग का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |और स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन को एक्टिवेट कर देना है | यह बाय डिफॉल्ट ऑफ रहता है |
4. इसके बाद आप उस ऐप ओपन कर लीजिए जिसे आप यूज़ करना चाहते हैं |और आपकी स्क्रीन के नीचे रीसेंट बटन का ऑप्शन दिखाई देगा | इस पर आपको Click कर देना है | जिससे आप रिसेंट् स्क्रीन पर पहुंच जाएं |
5. इसके बाद आपको ऐप स्क्रीन के ऊपर दाहिने तरफ कोने में मेनू बटन का ऑप्शन दिखाई | देगा उस पर आपको क्लिक करना है | और जिस ऐप को यूज करना चाहते हैं उसको आपको पिन कर देना |
6. इसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है | जैसे कि यदि स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन एक्टिवेट होगा तो वह आपके इनकमिंग कॉल और अलार्म को प्रभावित कर सकता है | तथा साथ ही साथ एक बात का और भी ध्यान रखना है होगा कि नेविगेशन गेस्चर के आन होने पर स्क्रीन पिनिंग की ऑप्शन एक्टिवेट नहीं होगी |
7. यह जब कभी आप स्क्रीन पिनिंग की ऑप्शन को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल से होम और बैक बटन दोनों को एक साथ दबाना होगा और उसके बाद आपको लॉकस्क्रीन पासवर्ड ऑप्शन को यूज करना होगा |जिससे आपका स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन बंद हो जाएगा |
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact