> How to use switch function in Google sheets || Switch function in hindi
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

How to use switch function in Google sheets || Switch function in hindi

 How to use switch function in Google sheets || Switch function in hindi


आज के इस आर्टिकल में गूगल सीट के एक महत्वपूर्ण फंक्शन जिसका नाम है Switch Function गूगल सीट में किस (How to use switch function in Google sheetsतरीके से काम करता है | आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला  हूं | यदि आप IF और Nested IF का यूज करना जानते होंगे तो यह तो एक चीज आपको जरूर पता होगी | कि यदि आपके पास एक से अधिक कंडीशन है तो वहां पर कई सारे IF कंडीशन को लगाना पड़ता है |  जिससे आप का फार्मूला ज्यादा लंबा हो जाता है | पर आप वही काम एक छोटे से फार्मूला  जिसका नाम मैंने अभी आपको बताया है | वह यह काम बड़े ही आसानी से कर सकता है आप इस फार्मूले के द्वारा इतनी बड़ी कंडीशन देने की जरूरत इसमें नहीं पड़ती आप उसी कंडीशन को बहुत ही छोटे में लिखकर के  उत्तर को प्राप्त कर सकते हैं |साथ ही साथ यदि आप इस फार्मूले का यूज़ आप V lookup के साथ करते हैं तो आप जहां पर भी लुकअप मल्टीपल टेबल से डाटा को फाइंड कर नहीं  पाता |  वही आप इसका यूज करके मल्टीपल टेबल से भी डाटा को लुकअप कर सकते हैं |


यह भी पढ़ें-Google forms drop down list from spreadsheet automatically

यह भी पढ़ें-How to convert number into words in Google sheets




Download Sheet For Practice

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact