> Object in appscript in hindi
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

Object in appscript in hindi

 Object in appscript in hindi


दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम  Object और Array of Object क्या होता है | इसके(Object in appscript in hindi) बारे में जानने वाले हैं | जैसे कि आप सभी लोगों को पता होगा कि यदि हम App-script में  कोई भी डाटा को store करते हैं  | वह एक Array के फॉर्म में store होता है | ऐसी स्थिति में यदि हम उस अरे के अंदर किसी भी डाटा को फाइंड करना चाहते हैं तो हमें उसकी इंडेक्सिंग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं पर हमें इसमें यह समझ में नहीं आता कि यह डाटा दूसरी डाटा के साथ क्या रिलेशन है ? इसे हम नीचे के उदाहरण से समझते हैं  | 

                                              0                          1                       2     3
var studentInfo =["Manish Kumar","Suraj Prasad",20,12];

उपरोक्त उदाहरण से हमें यह समझ में नहीं आता है कि  इसमें कौन सा नाम स्टूडेंट का है कौन सा नाम उनके पिताजी का है | तो ऐसी समस्या को दूर करने के लिए  अरे को एक दूसरे तरीके से भी लिखने का ऑप्शन है जिसे हम Object कहते हैं | तो इस Object  की मदद से हम यह बड़े ही आसानी से उसमें दिखा सकते हैं अरे के अंदर जो भी वैल्यू है वह हमें  क्या बता रहा है | इसे आप नीचे के उदाहरण से समझ सकते हैं |


function studentData(){
var studentInfo ={
name : "Manish kumar",
fatherName:"Suraj Prasad",
age : 20,
class :12

}
}

तो आप इस उदाहरण से बड़े अच्छे से समझ सकते हैं कि इसमें कौन सा नाम स्टूडेंट का है कौन सा नाम उनके पिताजी क्या है और कौन सी क्लास है और स्टूडेंट की क्या एज है |तो आप डाटा को दोनों तरीके से लिख सकते हैं चाहे आप उसे Array के अंदर लिख सकते हैं या फिर आप उसे Object के रूप में भी लिख सकते हैं |और object की एक खासियत होती है कि आप object  के अंदर Array  भी बना सकते हैं साथ ही साथ इसके अंदर आप function  भी बना सकते हैं |

function studentData(){
var studentInfo ={
name : "Manish kumar",
fatherName:"Suraj Prasad",
age : 20,
class :12,
movieName : ["Sholey","Dharm","Krishna","Aakrosh"],
Nameage : function (){

  return this.name+" "+this.age ;

}

}
Logger.log(studentInfo.Nameage());
}


दोस्तों अभी तक हमने Object के बारे में जाना है जिसमें हम केवल एक  ही वैल्यू को store  कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास एक से अधिक तरीके की वैल्यू हैं तो आप उसे Array of Object  के अंदर स्टोर कर सकते हैं | तो Array Of Object  को आप नीचे के उदाहरण से समझ सकते हैं |


function data(){
var studentInfo =[{
name : "Manish kumar",fatherName:"Suraj Prasad",age : 20,class :12},
{name :"Mohan kumar",fatherName:"Sanjeev Shukla",age:25,class:11}

]
}

तो आप इस उदाहरण से समझ सकते हैं कि आप एक ही Object के अंदर कई सारे वैल्यू को स्टोर कर सकते हैं इसे ही हम Array Of Object कहते हैं |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ