> How To USe Count Fuction In Hindi ?
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

How To USe Count Fuction In Hindi ?





Count Function Learn In Hindi | Count Function Series In Hindi






दोस्तों आज की एक्सल ट्यूटोरियल में हम Count सीरीज के फार्मूले के बारे में बात करेंगे एक्सेल count सीरीज में हम Count, CountA, CountBlank, Countif aur Countifs  के बारे में अच्छी सी जानकारी लेंगे|

Count function
Count formula in excel


Count Function In Excel:-

एक्सेल में अकाउंट फंक्शन का प्रयोग सेल्स को काउंट करने के लिए किया जाता है लेकिन यह उनसे उसको काउंट नहीं करता है जिसमें अल्फाबेटिकल वर्ड्स होते हैं| उदाहरण के लिए नीचे के चित्र को देखें|


Count Function
Count Formula
इस चित्र के अनुसार अगर हम काउंटिंग करें तो हमें काउंटिंग की संख्या 7 होती है लेकिन यह  अल्फाबेटिकल वर्ड्स को Count नहीं करता है जिसकी वजह से यहां पर काउंटिंग की संख्या 4 आ रही है|

Methods To Use Of Count Function:-

 जिस Cell में आप count करना चाहते हैं  सबसे पहले आप उस सेल को सेलेक्ट कर ले उसके बाद "=" का साइन Press  kare और Count टाइप करें Count टाइप करते ही Count फंक्शन का Syntexआपको शो करेगा उसके बाद आपको जहां से Count करना है us पर क्लिक करें और जहां तक आपको Count करना है उस pure range ko select kare  उसके बाद Bracket को क्लोज करें और इंटर प्रेस Kare .



Counta Formula In Excel:-

एक्सेल में Counta फॉर्मूला Count फार्मूला की तरह ही कार्य करता है अंतर केवल इतना होता है कि Count फंक्शन ओन्ली नंबर को अकाउंट करता है जबकि Counta फॉर्मूला नंबर और अल्फाबेटिकल वर्ड्स को भी अकाउंट कर लेता है | Counta फॉर्मूला भी Count की तरह ही प्रयोग किया जाता है|



यह भी पढ़ें-How To Use V-lookup In Excel learn In Hindi

CountBlank Formula In Excel:-

एक्सेल में CountBlank फार्मूले का प्रयोग डाटा में खाली सेल को Count करने के लिए प्रयोग किया जाता है | इसका प्रयोग Count और CountA फंक्शन की तरह ही किया जाता है| उदाहरण के लिए नीचे के चित्र Aur Videoको देखें| 




CountIF Function in Excel:-

एक्सेल में CountIF फंक्शन का प्रयोग कंडीशन के according डाटा को Count करने के लिए प्रयोग किया जाता है उदाहरण के लिए यदि आपके पास अब्सेंट और प्रजेंट का डाटा है तो अगर आप उसमें केवल प्रेजेंट के डाटा को कैलकुलेट करना चाहते हैं तो वहां पर हम  Countif फंक्शन का प्रयोग करेंगे | उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र को देखें|


Methods To Use Of Countif:-


Countif फंक्शन का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले सेल को सेलेक्ट करें और "=" साइन के साथ Countif टाइप करें CountIF टाइप करने के बाद आपको CountIF Syntex शो होगा| उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र को देखें |



चित्र में सबसे पहला सेंटेक्स रेंज शो कर रहा है तो रेंज के लिए हमें data ko सिलेक्ट करनी होगी जिसका हमें काउंटिंग करना है उसके लिए हमें पूरे रेंज को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद हमें कामा लगाना है कामा लगाने के बाद हमें क्राइटेरिया देना है क्राइटेरिया को हम एक उदाहरण के साथ समझते हैं यदि आपके पास अब्सेंट और प्रेजेंट के दो रिकॉर्ड हैं तो केवल आप Present को चेक करना चाहते हैं तो प्रेजेंट के लिए हमें क्राइटेरिया में डबल इनवर्टेड Comma के अंदर P टाइप करना होगा उसके बाद ब्रैकेट को क्लोज  कर दें और करने के बाद इंटर प्रेस कर दें |


CounIfs Formula In Excel:-

CountIfs फंक्शन CountIF की तरह ही कार्य करता है अंतर केवल इतना होता है कि यह एक से अधिक कंडीशन को चेक करने के लिए प्रयोग किया जाता है | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ