How to protect your twitter account from hackers in hindi | twitter account ko safe kaise rakhe
जैसा कि दोस्तों आप सभी लोगों को पता होगा कि अभी हाल में कुछ अभिनेता, अभिनेत्रियों और कुछ चर्चित व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हो गए हैं | ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो जाता है कि हम अपने टि्वटर अकाउंट को (how to protect your twitter account from hackers in hindi) प्रोटेक्ट कैसे रख सकते हैं | इस घटना को के होने के बाद सोशल मीडिया कंपनी कंपनी ट्विटर ने अपनी इस गलती को मान लिया है |और उन्होंने कहा है कि हमारी तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से वह हमारे अंतर आंतरिक प्रणालियों तक पहुंच बनाई | हैकर्स ने कर्मचारी क्रेडेंशियल पर नियंत्रण प्राप्त किया | और बहुत सारे प्रभावशाली लोगों के खातों को हैक किया | और अब महाराष्ट्र सरकार की तरफ से भी कुछ एडवाइजरी जारी की गई हैं जिसमें आपको कई सारे ऐसे बिंदु मिलेंगे जिसका इस्तेमाल कर कि आप अपने ट्विटर एकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं इसके अलावा आज हम आपको इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताए गए जिन्हें अपना करके आप अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं ( how to protect your twitter account from hackers in hindi) तो आइए जानते हैं कि यह आखिर यह कौन कौन से टिप्स है |
how to protect your twitter account from hackers in hindi |
Tips to protect Twitter Account
1. Block And Un-follow-
यदि आपके अकाउंट में कुछ ऐसे user भी हैं जो आपकी tweet पर कुछ गलत कमेंट करते हैं या फिर आप जो भी ट्वीट करते हैं उस पर कड़ी निगरानी रखते हैं | तो ऐसे अनवांटेड यूजर्स को आपको Internet Security अनफॉलो कर देना चाहिए या फिर उन्हें ब्लॉक कर देना चाहिए | ऐसा करने से आप अपने अकाउंट को साफ रख सकते हैं |
2. Activate Two - Factor Authentication-
वैसे दोस्तों यदि आप चाहें तो फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह ही आप अपने टि्वटर अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑप्शंस का को एक्टिवेट कर सकते हैं |यह ऑप्शन आपको अकाउंट को हैक होने से तो बचा नहीं पाएगा लेकिन यह आपकी सुरक्षा में एक सेकंड layer के रूप में जरूर काम करेगा | यानी कि अगर कोई व्यक्ति आपके अकाउंट में कुछ भी गलत करता है | तो उससे जुड़े लिंक आपके पास आ जाएगा जिससे आप तुरंत ऐड सतर्क हो सकते हैं |
Step to activate Two step Authentication-
A. अपने ट्विटर अकाउंट पर लॉगिन होकर कि आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें उसके बाद सेटिंग में प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें |
B. अगर आप इसे मोबाइल पर कोड सेट करना चाहते हैं तो अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद लॉगिन वेरिफिकेशन को सेट कर दें |
C. इसके अंदर आपको एक step और करना होगा सेटिंग के अंदर आपको सिक्योरिटी के ऑप्शंस पर जाना होगा इंस्ट्रक्शन को पढ़कर के स्टार्ट पर क्लिक करें पासवर्ड को डाल करके वेरीफाई पर क्लिक कर ले |
D. पासवर्ड को डाल कर के वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक कर ली उसके बाद मोबाइल नंबर को डालने के लिए सेंड code पर क्लिक कर लें आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड कोड आएगा | जिसे डाल करके आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लें | इसके बाद आपका login वेरिफिकेशन एक्टिवेट हो जाएगा |
यह भी पढ़ें- Instagram Reels Feature
3. Use Advance Block Option -
दोस्तों यदि आप और आपका मित्र एक ही अकाउंट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप एडवांस ब्लॉक ऑप्शंस का यूज कर सकते हैं यह ऑप्शंस आपको सेटिंग के ऑप्शन में मिल जाएगा | यह ऑप्शंस आपके अकाउंट को सेफ रखने में काफी मदद करेगी |
4. Disable Direct Message -
यदि आप इस ऑप्शन का यूज करते हैं तो ऐसी स्थिति में कोई भी यूजर्स आपको डायरेक्ट मैसेज नहीं कर पाएगा इसका साफ मतलब यह है कि जो भी यूजर आपको फॉलो करेंगे | वही आपके वही आपको मैसेज कर पाएंगे | और जो आप को फॉलो नहीं करेगा वह आपको डायरेक्ट मैसेज नहीं कर पाएगा |
5. Keep Account Private -
दोस्तों आप अपने अकाउंट को प्राइवेट भी रख सकते हैं ऐसी स्थिति में आप सिर्फ उन्हीं लोगों को अपने ट्वीट दिखाने का परमिशन देंगे जो आपको फॉलो करते हैं इसे आपका अकाउंट एक बेसिक अकाउंट की तरह हो जाएगा और हैकर्स को हैक करने में काफी मुश्किलें आएंगी |
6.Report -
दोस्तों अगर आपको किसी भी यूजर की एक्टिविटी से कोई दिक्कत का सामना करना पड़ता है | तो आप उस यूजर के अकाउंट का रिपोर्ट कर सकते हैं |
7. Change Password
दोस्तों यदि आप अपने किसी भी अकाउंट को सिक्योर बनाना चाहते हैं चाहे वह ट्विटर हो फेसबुक हो या फिर किसी email आईडी हो तो ऐसे में पासवर्ड एक अहम रोल अदा करता है | तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका पासवर्ड बिल्कुल यूनीक और स्ट्रांग होना चाहिए | पासवर्ड को यूनिक ,स्ट्रांग बनाने के लिए आपको कैपिटल लेटर और स्पेशल करैक्टर आदि का प्रयोग करना चाहिए | ऐसा होने से कोई भी हैकर्स आपकी पासवर्ड को जल्द हेक नहीं कर पायेगा या फिर हैक करना मुश्किल होगा |
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact