> Top 10 Cyber security tips 2020 | What are the do's and don'ts of Internet?t | web safety tips
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

Top 10 Cyber security tips 2020 | What are the do's and don'ts of Internet?t | web safety tips


Top 10 Cyber security tips 2020 | What are the do's and don'ts 

of Internet?t | web safety tips



जैसा कि दोस्तों हमें पता है कि इंटरनेट हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है | कोरोनावायरस टाइम में आप से बेहतर यह बात कोई नहीं जानता होगा | जहां पर इंटरनेट की बदौलत हमें बहुत सारे कार्य करने में आसानी होती है |वहीं इसके जरिए कई आपराधिक मामले भी होते हैं | जो कि हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं |
साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स की डेट  लगातार हैक करने की कोशिश में लगे रहते हैं | जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि इन दिनों भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनातनी चल रही है | और चीनी हैकर्स लगातार  यूजर्स की डाटा हैक करने में लगे हुए हैं |  इसेमें इंटरनेट इस्तेमाल करने से पहले अपने आप को सुरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है | जिससे कि हमारा निजी डेटा हैक ना हो पाए | आज आपको साइबर सिक्योरिटी के टिप्स (cyber security tips 2020) और क्या करें क्या ना करें (do and don'ts while surfing internet) यह सारी चीजें बताएंगे |


what are the do's and don'ts of internet
Cyber Security tips


Web safety tips  ( इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त क्या करें ?)
1. आप जब भी किसी वेबसाइट को ओपन करें चाहे वह बैंकिंग सर्विस या फिर किसी अदर सर्विस के लिए तो सबसे पहले वेबसाइट की युवा रंग को चेक करें यदि यदि वह वेबसाइट https के साथ शुरू होती है तो वह वेबसाइट Secure है अन्यथा Un-secure है |

2. पासवर्ड बनाते समय एक चीज का ध्यान रखिए कि वह पासवर्ड यूनीक और कठिन  होना चाहिए | जिससे कि उसे कोई आसानी सेक्रेक ना कर पाएऔर ऑनलाइन अकाउंट के लिए अपना पासवर्ड भी अलग अलग रखें |  पासवर्ड में आप अपरकेस , लोअरकेस, नंबर , स्पेशल करैक्टर का भी प्रयोग कर सकते हैं |

3अपने प्राइमरी ईमेल एड्रेस को किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस्तेमाल ना करें |

4सोशल मीडिया साइट के लिए हमेशा सेकेंडरी साइट ईमेल आईडी को भी यूज़ करें |

5आप बैंकिंग या शॉपिंग के लिए किसी फ्री या असुरक्षित वाईफाई का इस्तेमाल ना करें |

6आप जब भी किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें डाउनलोड करने से पहले सॉफ्टवेयर और वेबसाइट होस्टिंग का बारे में जरूर पता कर लें | और साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि सॉफ्टवेयर पब्लिश करने वाली वेबसाइट का कनेक्शन भी सिक्योर होना चाहिए |

7कभी भी  बैंक अकाउंट को ईमेल या मैसेज में मिले लिंक के जरिए ओपन ना करें |

8कभी भी Un-know से आए ईमेल अटैचमेंट को खोलने से बचें |

9सभी जरूरी फाइलों का बैकअप लेते रहें | ऐसा करने से आप Malware के अटैक से बच सकते हैं | बैकअप की हुई फाइल से अलग ड्राइव में रखें|

10अपनी बैंकिंग डिटेल्स को इसी के साथ शेयर ना करें |

यह भी पढ़ें - About digi locker | how to open account in digilocker


Web safety tips (इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त क्या ना करें ?)

1.अपनी पर्सनल जानकारी को किसी भीसोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर ना करें |

2ब्राउज़र मैं वेबसाइट को ओपन करते वक्त अपनी आईडी or पासवर्ड save ना करें |

3अपना name ,एड्रेस और मोबाइल पासवर्ड बनाते वक्त यूज ना करें |

4किसी भी Pop ads पर रेस्पॉन्ड ना करें | इसे बंद करने के लिए ctrl+Alt+Del बटन को प्रेस करके Popads को ब्लॉक कर दीजिए |

यह भी पढ़ें - How to use instagram reels ?

5किसी भी असुरक्षित वेबसाइट par जाने से बचें जब तक कि आप उस वेबसाइट के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त नहीं कर लेते |

6काम हो जाने के बाद अपने अकाउंट को हमेशा लॉगआउट कर दें |

7. ईमेल अटैचमेंट के जरिए किसी भी एप्लीकेशन को अपने सिस्टम में इंस्टॉल ना करें |

8बैंकिंग की सूचना जैसे डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड की जानकारी अपने वेब ब्राउज़र में save ना करें |













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ