> google photos free storage end || गूगल फोटोज की फ्री सेवा बंद
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

google photos free storage end || गूगल फोटोज की फ्री सेवा बंद

 

Google photos free storage end || गूगल फोटोज की फ्री सेवा बंद

जैसे कि दोस्तों गूगल फोटोज का नाम तो आप सभी लोगों ने सुना ही होगा | और यह ऐप लगभग सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध है | हमारे फोन में जितने भी फोटोस होती हैं वह गूगल फोटोस में सेव हो जाती हैं | और यही बैकअप के रूप में काम करता है | इसे हम जब चाहे दोबारा प्रयोग कर सकते हैं अभी तक यह स्टोरेज फ्री है | लेकिन अगले वर्ष यह सुविधा फ्री नहीं रह जाएगी दोस्तो गूगल अपने द्वारा दी जा रही सेवाओं में पिछले कुछ वर्षों से लगातार परिवर्तन कर रहा है |इसका एक उदाहरण आप लोगों ने देखा ही होगा कि यूट्यूब पर अभी जो गाने आप आसानी से डाउनलोड कर पाते थे अब उसको यह डाउनलोड करने के लिए आपको अब प्राइम मेंबरशिप लेना होगा | इसी तरह की कई सारे बदलाव गूगल अपनी सेवाओं में कर रहा है | तो आज की इस आर्टिकल में हम गूगल फोटोस में होने वाले परिवर्तन(google photos free storage end) के बारे में जानेंगे |

google photos free storage end
google photos free storage end


Read also - How to port sim online

Google Photos will end Free Storage in upcoming year :

दोस्तों हम आपको बताते चलें कि गूगल ने यह बात साफ कर दिया है कि अभी तक गूगल फोटोज मे जो फ्री स्टोरेज आपके फोटो  वीडियो को सेव करने के लिए दी जा रही थी 1 जून 2021 से फ्री स्टोरेज अब आपको नहीं मिलेगा | यानी जीमेल में जो 15 जीबी का स्टोरेज आपको मिलता है | उसी का ही प्रयोग कर पाएंगे | 


Google Photos free Service available Now:

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक गूगल फोटोस में एचडी क्वालिटी को फोटोस और वीडियोस को स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड स्पेस गूगल फोटोस में मिलता है | वही गूगल का अब कहना है कि प्रत्येक सप्ताह गूगल में लगभग 28 मिलियन नए फोटोस और वीडियोस अपलोड किए जाते हैं | तो इन्हीं कारणों से गूगल का कहना है कि अब आप अपने फोटोस और वीडियोस को यदि खोना नहीं चाहते हैं | तो इसका आप निर्धारित तारीख से पहले बैकअप ले सकते हैं |

Google One app new Service Launch :

जहां एक तरफ गूगल ने अपनी अनलिमिटेड स्टोरेज को गूगल फोटो से हटाने का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी तरफ गूगल ने एक नई सर्विस गूगल वन को लॉन्च कर दिया है यह एक paid क्लाउड सर्विस है | जिसमें आपको कुछ भी स्टोर करने के लिए भुगतान करना होगा |




एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact