> How to port sim online || port airtel to jio || ऑनलाइन सिम पोर्ट कैसे करें
एक्सेल और एडवांस एक्सेल से जुड़े सभी लेटेस्ट विडियो पाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को अभी सबस्क्राइब करे लिंक नीचे है धन्यवाद |

How to port sim online || port airtel to jio || ऑनलाइन सिम पोर्ट कैसे करें


How to port sim online || port airtel to jio || ऑनलाइन सिम पोर्ट कैसे करें ?

दोस्तों जैसे कि आप सभी लोगों को पता है कि अभी पूरा देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं | ऐसे में कंपनियों ने अपने कार्यों को का शेड्यूल work-from-home कर दिया है | अधिकांश लोग अपने सारे ऑफिस के कार्यों को घर से ही कर रहे हैं | तो ऐसी स्थिति में लोगों की निर्भरता इंटरनेट पर काफी अधिक हो चुकी है | इसका मतलब यह होता है कि हम ज्यादा से ज्यादा  अपने डेटा पर ही निर्भर होते हैं | चाहे वह हमें कोई डेटा को सेंड करना हो या फिर डेटा को डाउनलोड करना हो पिक्चर , वीडियोस कुछ भी अपलोड या डाउनलोड करने हो | तो वह सारे कार्य हमें इंटरनेट के माध्यम से ही करना होता है | पर समस्या यह तब बन जाती है जब हमारा नेटवर्क स्पीड कम या ज्यादा होने लगती है या फिर किसी किसी स्थिति में नहीं भी पकड़ता है | तो हमारे दिमाग में एक ही ऑप्शन आता है कि उस एरिया में जो सबसे बेहतर नेटवर्क होगा उसमें हम पोर्ट करा लें | आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि यदि आप अपने नंबर ( how to port sim online) को एयरटेल,जिओ या फिर वोडाफोन में पोर्ट करना चाहते हैं तो आप इसे कैसे कर सकते हैं |

How to port sim online
How to port sim online


How To increase Data Speed 

यदि आप अपनी डाटा की स्पीड से परेशान हैं और अपने नंबर को पोर्ट कराने के बारे में सोच रहे हैं | तो सबसे पहले आप नीचे बताए गए कुछ उपायों को प्रयोग कर ले | उसके बाद ही नंबर को पोर्ट कराएं | नीचे मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसे अपना करके आप अपनी डाटा की स्पीड को बढ़ा सकते हैं |


1. दोस्तों यदि आपकी डाटा निर्धारित स्पीड से कम चल रही है या एकदम धीमी चल रही है | तो इसके लिए सबसे पहले आप अपनी सेटिंग के ऑप्शन में जाएं | और अपने नेटवर्क को फ्लाइट मोड में कुछ समय के लिए कर दें |उसके बाद इसे हटा लें | और फिर अपनी नेटवर्क की स्पीड को चेक करें |

2. एक बार अपने मोबाइल की  रिचार्ज वैलिडिटी को भी जरूर चेक कर ले कहीं वो एक्सपायर तो नहीं हो गया है |

3. ऊपर बताए गए दोनों ऑप्शन को चेक करने के बाद भी यदि आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप गूगल पर speedtest.net लिख करके अपनी स्पीड को चेक कर सकते हैं | यदि निर्धारित स्पीड से कम स्पीड मिलती है तो आप इसके लिए अपने सिम सर्विस प्रोवाइडर से कांटेक्ट करके इसकी शिकायत कर सकते हैं  |

Read also - Google search hack

दोस्तों यदि ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आपके नेटवर्क में की स्पीड में वृद्धि नहीं हो रही है | तो अब आप ऑनलाइन अपने सिम को  एयरटेल , जिओ या फिर वोडाफोन में  कैसे पोर्ट करा सकते हैं | इसके बारे में जानते हैं |

Method To port From Reliance Jio

1.इसके लिए सबसे पहले आपको माय जिओ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा |

2.इसके बाद अपने जिओ नंबर से  रजिस्टर  करना होगा | इसके बाद इसका होम पेज ओपन हो जाएगी | होम पेज पर जस्ट ऊपर बाएं तरफ आपको तीन लाइन दिखाई पड़ेगा | इस पर आपको क्लिक करना है |

3. यहां पर आपको गेट जिओ सिम का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक कर लेना है | इसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल्स को फिल करना है | जैसे कि आपका नाम और मोबाइल नंबर इसके बाद आपको ओटीपी जनरेट करने के लिए पूछा जाएगा इस पर आपको क्लिक कर लेना है |



4. जैसे ही आप ओटीपी को Fill कर लेंगे आप के पास एक दूसरा पेज ओपन होगा |वहां पर आप से प्रीपेड और पोस्टपेड में पोर्ट कराने के लिए ऑप्शन पूछा जाएगा |तो यहां से आप प्रीपेड या पोस्टपेड को अपनी आवश्यकतानुसार सेलेक्ट करके एड्रेस आदि को प्रॉपर फील करके डन कर लेना है |इसके बाद रिचार्ज के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट करके ओके कर लेना है | बाद में जियो सर्विस प्रोवाइडर आपसे खुद ही संपर्क करेंगे |


Method to port From Airtel

1. इसके लिए सबसे पहले आपको एयरटेल थैंक्स एप को  गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा |

2. सके बाद आपको किसी भी नंबर से इस ऐप में लॉग इन करना होगा आप यदि किसी दूसरे नंबर से लॉगइन होते हैं तो  इसके होम पेज पर ही बाई कनेक्शन का ऑप्शन आपको मिल जाएगा |



3. इसके बाद आपको प्रीपेड पोस्टपेड ऑप्शन में से जो भी ऑप्शन आपको अच्छा लगता है | उसके सामने बाई ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है |

4. इसके बाद रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट करके अपना नाम ,मोबाइल नंबर आदि को फील कर लेना है |

5. नीचे आपको ऑप्शन दिखाई देगा कि आप इसे पोर्ट कराना चाहते हैं तो  इसे Yes पर ही टिके रहने दें और अपना लोकेशन आदि को फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दे |

Method To Port From Vodafone.

1. इसके लिए सबसे पहले आपको VI ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा |

2. इसके बाद अपने वोडाफोन नंबर से इसमें लॉगइन करना होगा |

3. इसके बाद इसकी होम पेज पर आपको स्विच टू वोडाफोन के ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे इस पर आपको क्लिक कर लेना है |

4.इसके बाद वोडाफोन के प्रीपेड, पोस्टपेड प्लान को सिलेक्ट कर ले | ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अपनी सामान्य जानी जानकारियों को फिल करके सबमिट कर दे|


एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

  1. I like your post because its very helpful information. If you have time, please visit our posts on.
    AT&T Mexico plan.

    जवाब देंहटाएं
  2. Indira Securities is one of the best commodity broker in Indore. The company offers open commodity trading account online and traders community which helps them save on brokerage.

    जवाब देंहटाएं
  3. Thanks for the great content and help customers to port their SIM is unsatisfied with present TSP, it really impressed me, I will share this article further with my friend. Thanks a lot


    TelecomVibe

    जवाब देंहटाएं

Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact