How can I earn money from Paytm instantly? || paytm service agent salary
दोस्तों आजकल हर कोई अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कार्य जरूर ही करता है | वह अपने कार्य को समाप्त करने के बाद जो समय बचता है अगर उसके पास कोई अच्छा विकल्प मिल जाए कमाई करने का जिसमें कि कम मेहनत पर अच्छी खासी कमाई कर सके | तो वह उसके बारे में भी विचार करता है और मौका मिलने पर उस कार्य को जरूर करता है | आप भी अगर ऐसा कुछ सोच रहे हैं और अपने हर महीने की आमदनी के अलावा कुछ और भी इनकम आप करना चाहते हैं | तो आपके लिए आज का यह दिन काफी लाभदायक होने वाला है | क्योंकि आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप(How can I earn money from Paytm instantly) Paytm Service Agent बन के कैसे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं | दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको सारी डिटेल्स बताऊंगा | तू मेरे साथ इस पोस्ट में जुड़े रहिए | चलिए दोस्तों शुरू करते हैं |
How can I earn money from Paytm instantly |
Read Also- Ghar Baithe paise kaise kamaye
Paytm Service Agent बनने के लाभ
पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के निम्नलिखित लाभ हैं |
1. दोस्तों पेटीएम को कौन नहीं जानता है अन्य ऐप की अपेक्षा पैसों की लेनदेन के लिए पेटीएम काफी भरोसेमंद ऐप है | जैसे कि अभी आपने लॉकडाउन में देखा ही होगा | कि बहुत सारे लोगों ने पैसों की लेनदेन के लिए पीटीएम का यूज जरूर किया होगा | और यही कारण है कि पेटीएम अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी प्रचलित है |
2. अगर दोस्तों हम व्यापारियों की बात करें तो व्यापारियों के लिए भी पेटीएम कोई अनजाना ऐप नहीं है यह व्यापारियों में भी काफी प्रचलित ऐप है | और इसके द्वारा अधिकांश व्यापारी पैसों का लेनदेन भी करते हैं | जैसा कि आप सभी लोग आजकल कई सारी दुकानों पर पीटीएम का क्यूआर कोड देखते ही होंगे | ऐसे में आपको पेटीएम की कोई सर्विस को सेल करते हैं तो आपको ज्यादा समस्या नहीं आएगी |
3.दोस्तों आपको इसमें एक और लाभ मिल जाता है कि यदि आप इसके एजेंट बन जाते हैं | तो आपको उस क्षेत्र में रहकर के काम करने की जरूरत नहीं है | आप देश के किसी भी कोने में रह करके इसकी सर्विस को सेल कर सकते हैं |
4.दोस्तों यदि आप Paytm Service Agent बन जाते हैं तो आपको इसमें फुल टाइम कार्य करने की आवश्यकता नहीं है |आप इसे पार्ट टाइम के रूप में कर सकते हैं | पार्ट टाइम का मतलब यह है कि आप अपने दिनचर्या के काम करने के बाद केवल एक-दो घंटे कार्य करके ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं |
5.दोस्तों इस में सबसे अच्छी बात यह होती है कि जब आप किसी नौकरी को ज्वाइन करने जाते हैं | तो आपसे आप की शैक्षिक योग्यता और अनुभव के बारे में बात की जाती है | लेकिन यदि आप Paytm Service Agent बनते हैं तो इसमें आपको किसी भी प्रकार की शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है |
Read Also- Ghar baithe paise kamane ka tarika
Paytm Service Agent कैसे बने और उसकी योग्यता क्या है?
दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर Paytm Service Agent क्या है ? और उसकी क्या-क्या लाभ है इसके बारे में बात कर ली है अब हम बात कर लेते हैं कि Paytm Service Agent कैसे बनेंगे और उसकी योग्यता क्या है ?
1.दोस्तों यदि आप Paytm Service Agent बनने के बारे में सोच रहे हैं | तो सबसे पहले आपको एक भी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है | कि Paytm Service Agent वही बन सकते हैं जिसकी उम्र 18 वर्ष हो या उससे अधिक हो | साथ ही साथ आपके पास एक एंड्राइड फोन का भी होना आवश्यक है |
2. दोस्तों इस के साथ-साथ आपको अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और उच्चतम शिक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि को भी जमा करना आवश्यक है |
दोस्तों यदि आपने इस पोस्ट को पढ़ते-पढ़ते Paytm Service Agent बनने का मन बना लिया है | तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप पेटीएम के सर्विस एजेंट बन सकते हैं |
1. दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम की वेबसाइट पर जाना होगा | जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस पर क्लिक करके आप पेटीएम की वेबसाइट पर जा सकते हैं |
2. आप जैसे ही इसकी वेबसाइट पर जाएंगे आपको पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए एक फॉर्म को भरना होगा |इसमें आप से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी | जैसे कि आपका नेम आपकी स्टेट सिटी पिन कोड आपकी एजुकेशन , आपका मोबाइल नंबर और आप की डेट ऑफ बर्थ और इस तरह की कई छोटी-छोटी अन्य जानकारियां आप से पूछी जाएंगी |
3. उपरोक्त सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
4. इसके बाद आपको थैंक्यू का मैसेज मिलेगा और साथ ही साथ इसमें लिखा होगा कि पेटीएम आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों को रिव्यू करने के बाद जल्द ही आपसे कांटेक्ट करेगी |
Paytm Service Agent कमाई कैसे कर पाएंगे ?
दोस्तों यदि आप एटीएम के सर्विस एजेंट बन जाते हैं | तो आपके दिमाग में एक सवाल जरूर पैदा होता होगा | कि हमने इतना सब कुछ कर लिया पर हम इससे कमा कैसे सकते हैं | तो हम अभी आपको यह सारी जानकारियां भी दे देते हैं | कि पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के बाद आप कमाई कैसे कर पाएंगे | दोस्तों जब आप पेटीएम के सर्विस एजेंट का फॉर्म भरते हैं तो आपसे वेबीनार के बारे में भी पूछा जाता है | आप इन वेबीनार में भाग लेकर के इसकी सर्विस को अच्छे से जान सकते हैं | और अगर हम बात करें इसकी कमाई की तो इसकी जानकारी नीचे दी गई है |
1.दोस्तों अगर हम बात करे कमाई की तो पेटीएम कि जो भी सर्विसेज हैं | आप इसको बेच करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं | जैसे कि यदि कोई दुकानदार को आप इसकी क्यूआर कोड को उस दुकान पर लग जाते हैं तो उस बारकोड से जो भी लेनदेन होता है उसके बदले में पेटीएम आपको कमीशन देगा |
2. जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि पेटीएम बहुत सारी सर्विस को देता है | जैसे कि मोबाइल का रिचार्ज ,,डीटीएच का रिचार्ज, बिजली के बिल का भुगतान, एलआईसी का भुगतान आदि |यदि आप यह सारे कार्य पेटीएम के माध्यम से करवाते हैं तो इसके बदले में पेटीएम आपको अच्छी खासी कमीशन देगा |
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए एक चीज हमको बताना आवश्यक है | कि आप पहले महीने में जो भी कमाई करते हैं उसे पेटीएम सिक्योरिटी मनी के रूप में डिपॉजिट कर लेता है | आप अगले महीने से जो भी कमाई करेंगे उस कमाई का भुगतान आपको पेटीएम करेगा |
2 टिप्पणियाँ
thanks for shearing information...thanks..
जवाब देंहटाएंthanks for the information
जवाब देंहटाएंThanks For Message Me if any issue please feel free to contact