How to make free wifi calls on android | Jio wifi calling kaise kare
दोस्तों आजकल इस महामारी की काल में अधिकांश कंपनियों ने जिनका कार्य कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से होता है | उन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही कार्य करने की सलाह दे रखी है| और अधिकांश लोग वर्क फ्रॉम होम ही कार्य कर रहे हैं | लेकिन यदि आपको वर्क फ्रॉम होम काम करना पड़ रहा है तो आप को सबसे जरूरी चीज लैपटॉप के अलावा वाईफाई कनेक्टिविटी ,और मोबाइल के नेटवर्क का होना आवश्यक है | आप इन्हीं दो चीजों की मदद से आप अपने घर पर ही रह कर के बड़े ही आसानी से कार्य कर सकते हैं | लेकिन जवाब दिनभर वाईफाई और अपने सेल फोन के द्वारा कॉल को अटेंड करते रहते हैं | तो कभी ना कभी आप नेटवर्क की समस्या से जरूर जूझते होंगे |और ऐसी कंडीशन में जब आपको नेटवर्क नहीं मिलता है | तो आपको किसी खुले एरिया में जाना पड़ता है | और फिर वहां से आपको बात करनी पड़ती है | अगर आप भी इस तरह के समस्या से परेशान हैं तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको वाई-फाई (How to make free wifi calls on android) के जरिए कॉलिंग कैसे की जाती है | इसके बारे में बताऊंगा उसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
How to make free wifi calls on android |
About Service
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम बता देते हैं कि देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जिओ और एयरटेल वाईफाई कॉलिंग की सुविधा पिछले साल दिसंबर में ही कर दी थी | इस सुविधा का अगर हम खासियत की बात करें तो यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है | तो आप वाईफाई के की मदद से बिना कॉल ड्रॉप या डिस्कनेक्ट हुए बिना ही आप बड़े आसानी से किसी भी व्यक्ति को आप कॉल कर सकते हैं |
दोस्तों मगर हम इस सर्विस की खासियत की बात करें तो इसमें आपको कोई भी मंथली शुल्क आपको नहीं देना पड़ता है इसका मतलब यह होता है कि अगर आपको वाईफाई का रिचार्ज कराना होगा | लेकिन अगर आप इसे मोबाइल पर यूज़ करना चाहते तो उसका अलग से आपको कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है | बस इसमें कुछ चीजों का ध्यान रखना है कि यदि आपकी यहां मुफ्त वाई-फाई की सुविधा है | और आपका हैंडसेट वाईफाई कॉलिंग को सपोर्ट करता है तो आप इस फीचर्स को एक्टिवेट कर सकते हैं | साथ ही साथ इसके लिए आपके हैंडसेट का 4G होना भी आवश्यक है |
Read Also- How to remove password from pdf
Andriod Users Activate Wifi Calling
दोस्तों यदि आप अपने हैंडसेट पर वाईफाई कॉलिंग की सुविधा को एक्टिवेट करना चाहते हैं | तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सिम कार्ड एंड मोबाइल डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना है | वहां से आप जिस भी सिम के लिए आप यह वाईफाई कॉलिंग सिस्टम एक्टिवेट करना चाहते हैं | उस सिम को सेलेक्ट कर लेना है | सिम सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे वाईफाई कॉलिंग ऑप्शन दिखाई देगा | उस पर आपको क्लिक करके इस सर्विस को एक्टिवेट कर लेना है | इस तरीके से आप अपने हैंडसेट पर वाईफाई कॉलिंग की सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं | दोस्तों वही आप अगर जिओ यूजर्स हैं तो जिओ ने कहा है कि अगर आपकी आप Volte और वाईफाई में से कोई एक ही सर्विस को आप एक्टिवेट कर सकते हैं | अगर आप अपने हैंडसेट की कैपेबिलिटी को चेक करना चाहते हैं कि वह वाईफाई कॉलिंग को सपोर्ट करता है कि नहीं तो अब नीचे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं |
https://www.jio.com/en-in/jio-wifi-calling
Read also- How to use screen pinning to unlock mobile
IOS Users Activate Wifi Calling
दोस्तों यदि आप आईओएस यूजर्स हैं | और आप अपने हैंडसेट पर वाईफाई कॉलिंग की सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं | तो सबसे पहले आपको अपने हैंडसेट की सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद फोन की आइकन पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप फोन के आइकन पर क्लिक करेंगे | आपको वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन स्क्रॉल डाउन करने के बाद दिखाई देगा | उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और वाईफाई कॉलिंग की सर्विस को एक्टिवेट कर लेना है |
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Message Me if any issue please feel free to contact